Secretary's Message
जिस दिन बाढ़ (Barh) के इस दूरवर्ती इलाके में समिति की ओर से विद्यालय स्थापित करने का निर्णय हुआ, मेरे मन में खासतोर से इलाके के बच्चियों को पास में ही एक स्तर की शिक्षा मुहैया कराने को लेकर अन्दर उत्कट अभिलाषा जागृत हुई थी| आज विद्यालय को इस ऊँचाई पर देखकर मेरी पुरानी अभिलाषा तृप्त हुई सी प्रतीत हो रही है| मेरी कामना है कि आपका ये विद्यालय उत्तरोत्तर नई ऊँचाई को प्राप्त करता रहे ताकि आधुनिक सुविधओं से वंचित यहाँ के वासियों के लिए घर में ही उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध रहे| यह सब आपके सहयोग एवम शुभकामना से अब तक संभव हो सका है और मैं आगे भी इसकी कामना करती हूँ|
मेरी
महासचिव
एम.टी मेमोरियल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट
होली मैरी अकादमी